पानीपत ( संपादक - तासीम अहमद )
आज नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने कोरोना के बढ़ते मामलों को धयान में रखते हुए ।
दो गज दूरी मास्क है जरूरी जागरूक अभियान की शुरुआत अपने ऑफिस के बाहर 8 मरला चौक जाटल रॉड से की जिसमे जनता को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने कार्य कैसे करने है और खुद को इस महामारी से कैसे बचना है इसके लिए जागरूक किया।
जगरूकता अभियान में सहयोगी रहे दयानंद खुंगर भाजपा नेता व विकाश जैन स्वदेशी आत्म निर्भर भारत प्रदेश मीडिया प्रभारी साथ रहे ।
नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने कहा कि पिछले वर्ष जब इस महामारी ने दस्तक दी था और लॉकडाउन लगा था मजदूर शहर छोड़ कर जा रहे थे तब भी हमारी समिति ने 7500 परिवारों तक राशन पहुचाया था और 51 परिवारों को 3 महीने के लिए गोद लेकर उनको हर सविधा उपलब्ध करवाई थी लोगो को समझाया था की आप यहां से न जाये आप हमारे मेहमान है हमारी जिमेदारी है आप लोगो का ख्याल रखना।
मास्क अपने पास रखते थे जो भी बैगर मास्क दिखता था उसको समझाते थे और मास्क देते थे कि आपको आसपास भी कोई बगैर मास्क के दिखे तो उसको दे देना । अब फिर कोरोना संक्रमण केस हर रोज बढ़ते जा रहे हैं ।और मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है ।अगर कोरोना को हराना है तो मास्क लगाना होगा और शारीरिक दूरी बनाये रखनी होगी ।भीड़ से बचना होगा ।जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकले ।और रात के कर्फ्यू का पालन करे ।लेकिन आज भी व्यक्ति लापरवाई कर रहे हैं सरकार की गाइडलाइन का पालन नही कर रहे ।आज भी लोग बैगर मास्क के घूम रहे हैं सेनेटाइजर का प्रयोग नही कर रहे।अगर कोरोना को हराना है तो जागरूक होना पड़ेगा और अपने आसपास लोगो को जागरूक करना पड़ेगा। इस मौके पर राजू कम्बोज,
विकास जैन, दयानंद,अंकित, बबलू आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment