लुधियाना- काजल खोसला ।
हैप्पी सोल्स हेल्पिंग फाउंडेशन की तरफ़ से दसवां राशन वितरण सेवा समारोह स्टार लिटिल चैंप्स प्रिस्कूल नूर्वाला रोड में किया गया। जिसमें जरूरतमंद परिवारों को राशन बंटा गया। फाउंडेशन प्रेसिडेंट रजनी भसीन ने कहा कि समाज में जो आर्थिक तौर से मजबूत लोग हैं उनको जरुरतमंद परिवारों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। सभी को covid vaccine लगवाने के लिए भी प्रेरित किया।राशन वितरण के अवसर पर सोशल एक्विस्ट काजल खोसला, अमित अरोड़ा जी,हनी भरद्वाज जी, आशीष आहूजा जी,राजीव जैन जी, राकेश टंडन,लवली भंडारी जी, रिचा ग्रोवर,मानसी खोसला, नेंसी विकास जिंदल,मंजीत कौर भी मौजूद रहे। वार्ड नंबर 4 के कौंसलर श्री सुखदेव बावा जी, सुन्नी पहुजा जी और शिव सेना समाजवादी पार्टी के चेयरपरसन हनी भरद्वाज जी मुख्य अतिथि रहे।
0 comments:
Post a Comment