अध्यक्ष, इंडियन ऑयल ने मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन के पहले ट्रक को वर्चुअल रूप से झंडी दिखा कर किया रवाना
तासीम अहमद - संपादक
पानीपत - ( कमाल हुसैन )
भारत के सबसे बड़े रिफाइनर, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( इंडियन ऑयल ) ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न अस्पतालों को 150 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति मुफ्त में शुरू कर दी है। जीवनरक्षक मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन का पहला बैच आज महा दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल, नई दिल्ली को भेजा गया। गौरतलब है कि वर्तमान में दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है ।
कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की मांग बढने के कारण, इंडियन ऑयल ने पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के मोनो एथिलीन ग्लाइकॉल (एमईजी) यूनिट में इस्तेमाल की जाने वाली उच्च शुद्धता ऑक्सीजन को डायवर्ट किया है जिसका उपयोग मेडिकल-ग्रेड तरल ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए किया जाता है। । इसके लिए यूनिट के थ्रूपुट को भी कम कर दिया गया है ताकि देश में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके ।
इस अवसर पर, अध्यक्ष, इंडियन ऑयल, श्रीकांत माधव वैद्य ने इस नाजुक समय में देश के लिए हर संभव तरीके से मदद करने के इंडियन ऑयल की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि “महामारी के समय में, हमारा मुख्य उद्देश्य देश में हर जगह आवश्यक ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। हमने एक ओर जहां पीपीई के लिए कच्चे माल के उत्पादन को और अधिक बढ़ाया है, वहीं दूसरी ओर हम अब अस्पतालों को जीवनरक्षक चिकित्सीय ऑक्सीजन प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी कार्य विशेषज्ञता तथा संसाधन जिनमे रिफाइनरीज, पाइपलाइन, पेट्रोकेमिकल यूनिटस, बॉटलिंग प्लांटस, टर्मिनलस और एविएशन फ्यूल स्टेशनस इत्यादि शामिल है इस कड़ी चुनौती के समय मे भी लोगों की सेवा निर्बाध रूप से करती रहेंगी ।
गौरतलब है कि जैसे-जैसे देश में कोविड मामले बढ़ रहे हैं, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इस नाजुक समय में इंडियन ऑयल की इस पहल का मुख्य उद्देश्य कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में विभिन्न राज्यों का हरसंभव सहयोग करना है।
0 comments:
Post a Comment