पानीपत - कमाल हुसैन ।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल पानीपत में स्वास्थ्य प्रतिभा रत्न और कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें बाल युवा नारी जागृति मंच दिल्ली और समाचार निर्देश द्वारा 51 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सिविल सर्जन पानीपत डॉक्टर संत लाल वर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप मे शिरकत की और बाल युवा नारी जागृति मंच दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज बाला धनखड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की वही मुकेश भोगल संपादक समाचार निर्देश एवं संदीप भटरा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ।
सीएमओ संत लाल वर्मा ने कोरोना योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य योद्धाओं ने कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन-रात मेहनत कर देश हित में कार्य किया है । उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए । उन्होंने कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमें कोरोना से हारना नहीं है बल्कि कोरोना को हराना है ।
सरोज बाला धनखड़ और मुकेश भोगल ने कोरोना योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में जितनी मेहनत डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने की है वे सभी बधाई के पात्र हैं । विकट परिस्थितियों में जन सेवा करना देश सेवा करने समान होता है ।
इस अवसर पर डॉ. ललित वर्मा , डॉ. मनीष पासी , डॉ. सुरभि गोयल , हरिओम देशवाल , डॉ. सुमन वशिष्ठ , डॉ. अंजली शर्मा , डॉ. रूपा खत्री , डॉ. अनु , डॉ. अनुराधा , डॉ. नीलू सिंह , डॉ. सुदेश पाल , डॉ. शिवचरण , डॉ.गीतांशु , सुमन रानी काउंसलर आदि सहित 51 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया । सभी सम्मानित योद्धाओं ने बाल युवा नारी जागृति मंच और समाचार निर्देश का धन्यवाद किया ।
0 comments:
Post a Comment