नरसिंहपुर - बृजेश रजक ।
नरसिंहपुर के कौड़िया में दवा की दुकान नितिन मेडिकल में भीषण आग लग जाने के कारण लाखों की छति बिल्डिंग में रखा तमाम माल फर्नीचर साहिब जलकर खाक पड़ोसी व व्यवसायियों द्वारा मेडिकल मालिक को जानकारी मिलने पर आनन-फानन में आकर जब ताला खोला तो देखकर स्तंभ रह गया क्योंकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी स्थनीय लोगो के अथक प्रेयास से आग पर काबू पाया लेकिन व्यवसाई के नुकसान को बचाया न जा सका ।
0 comments:
Post a Comment