पुलिस मुखबिरी की आशंका पर हुई थी पत्रकार की हत्या ।
5 दिन पूर्व पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र में पत्रकार फराज असलम की हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने हत्यारोपी को भेजा जेल ।
कौशाम्बी ।
जनपद कौशांबी के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में 7 अक्टूबर को दिन दहाड़े पत्रकार फराज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस घटना का खुलासा आज पुलिस कप्तान ने कर दिया है और फराज अहमद की हत्या में शामिल एक युवक को आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पत्रकार हत्याकांड का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान किया है
जानकारी के मुताबिक पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के महगाव मलाक मोइनुद्दीन पुर निवासी फराज अहमद पुत्र मोहम्मद असलम एक सप्ताहिक समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता थे 7 अक्टूबर को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी हत्याकांड के खुलासे में जो तथ्य उभरकर आए हैं उसके मुताबिक महगाव निवासी सीबू उर्फ सैफुलहक संगठित अपराध के धंधे में लिप्त थे और उनके संगठित अपराध की मुखबिरी पत्रकार फराज पुलिस से बराबर किया करते थे जिसके चलते इसके पहले भी गोवध अधिनियम में पुलिस ने गिरफ्तार कर सीबू को जेल भेज दिया था जेल जाते समय सीबू ने पत्रकार फ़राज़ को धमकी दी कि थी कि तुम ने पुलिस से मेरी मुखबिरी की है हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं और मौका मिलते ही पुलिस मुखबिरी के शक में सीबू ने पत्रकार फराज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी है प्रेस वार्ता के दौरान हत्यारोपी सीबू ने अपने गुनाह कबूल किए हैं पत्रकार की हत्या करने वाले पर इसके पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं इन मुकदमों में वह जमानत पर है पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है ।
Tasim Ahamad ( Editor )
कौशाम्बी से अब्दुल कादिर के साथ तबज़ील अहमद की न्यूज रिपोर्ट ।
0 comments:
Post a Comment