Tasim Ahamad ( Editor )
सहारनपुर - परमवीर सिंह ।
जनपद सहारनपुर मे दिनांक 8 अक्टुबर दिन ब्रहस्पतिवार को गाव कल्लरपुर निवासी मृतक प० रामकुमार शर्मा जी के हत्यारों को शीध्र पकडने तथा मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा, एक नौकरी तथा आवास दिलाये जाने और परिवार को पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मार्फत जिलाधिकारी सहारनपुर को "सवर्ण महासंघ फाऊँडेशन" के जिलाध्यक्ष ठा०कुलदीप सिंह पुण्डीर के नेतृत्व मे मांगपत्र सौपा गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ महासचिव अनिल चौहान जिला उपाध्यक्ष पंडित राकेश नागर जी, नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सोनी जी ,संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह रावत, संगठन मंत्री दिनेश सहगल, गौरव चौहान ,अंशुल कुमार, तरुण राणा, नंदलाल शर्मा ,देवेंद्र गुप्ता, गजेंद्र सिंह नेगी ,राजकुमार त्यागी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment