समिति ने अंजुल अग्रवाल का किया अभिनन्दन -
गाजियाबाद - सविता शर्मा।
गाजियाबाद मे कविनगर निवासी अंजुल अग्रवाल को शूटिंग बाल फेडरेशन आफ इंडिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर, परमार्थ समिति (रजि.) गाजियाबाद ने हर्ष व्यक्त किया है।
आज कविनगर एफ ब्लाक स्थित उनके निवास पर परमार्थ समिति द्वारा अंजुल अग्रवाल का अभिनन्दन किया गया। परमार्थ समिति के चेयरमैन वी.के. अग्रवाल ने पुष्पहार पहनाकर हर्ष व्यक्त किया तो उपाध्यक्ष डॉ. बी.के. शर्मा हनुमान ने शाल भेंट कर सम्मान किया। हरिश मोहन गर्ग, डॉ. नीरज गर्ग, देवेन्द्र हितकारी (सांसद प्रतिनिधि), वेद प्रकाश गर्ग (खादीवाले), संजीव गुप्ता (समरकूल ), वीरेन्द्र सारस्वत द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सांसद राज्यसभा अनिल अग्रवाल का भी परमार्थ समिति द्वारा शाल भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
यह चुनाव गाजियाबाद के फॉर्च्यून होटल में सम्पन्न हुआ, जिसमें महासचिव के पद पर रविन्द्र तोमर चुने गये। चुनाव अधिकारी के रूप में जस्टिस रिटायर आर.ए.सिंह व माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली के पर्यवेक्षक जस्टिस रिटायन एन.के. मोदी व एशियन शूटिंग बाल फेडरेशन के आब्जर्वर चौधरी धर्मपाल सिंह थे। तीनों चुनाव अधिकारी की देखरेख में चुनाव निष्पक्ष रूप से किया गया।
0 comments:
Post a Comment