सोनीपत -अरुण चौधरी
प्रमुख समाज सेविका वह चांदनी धर्मार्थ सेवा समिति की प्रधान मैडम चांदनी ने 28 अक्टूबर 2020 को अपने जन्मदिन पर अपने हरियाणवी चैनल चांदनी रिकॉर्ड्स का उद्घाटन किया मैडम चांदनी ने एटलस रोड पर स्थित बुलबुल रेस्टोरेंट में अपना जन्मदिन मनाया जिसमें हरियाणवी कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वह मैडम चांदनी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सभी हरियाणवी कलाकार बुलबुल रेस्टोरेंट पहुंचे हरियाणवी कलाकारों के अलावा मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार श्री राजीव जैन भी उन्हें उनके जन्मदिन की मुबारकबाद देने पहुंचे इसके अलावा समाज के और भी गणमान्य व्यक्ति उन्हें मुबारकबाद देने के लिए बुलबुल रेस्टोरेंट पहुंचे कार्यक्रम रात 8:00 बजे शुरू हुआ जिसके अतिथि राजीव जैन रहे वह मंच का संचालन दीपक मंथन ने किया रात 9:00 बजे मैडम चांदनी ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया सभी लोगों ने तालियां बजाकर व उनको गले में हार पहना कर उपहार भेंट किए और उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ की इसके बाद मैडम चांदनी ने अपने हरियाणवी यूट्यूब चैनल चांदनी रिकॉर्ड्स का उद्घाटन किया इस मौके पर उनके साथ हरियाणा प्रदेश के अनेकों कलाकार, गायक, लेखक, अभिनेत्री मौजूद रहे जिसमें विशेष रूप से हास्य कलाकार महेंद्र सिंह झंडू, हर्ष छिकारा ,नवीन नीरू, रेणुका पवार, अनामिका अमेठी, देसी पत्रकार व कलाकार करमु, हरियाणवी रागनी गायक व अभिनेत्री अन्नू कादयान, सोमपाल कश्यप प्रदीप खटक सनी खन्ना पायल गुप्ता वह चांदनी रिकॉर्ड्स चैनल के निदेशक सुल्तान भागीरथ व अन्य कलाकार उपस्थित थे वही मैडम चांदनी को उनके जन्मदिन पर उनके गुरु बाबामोनी दास व उनकी गुरु मां सुनीता किन्नर बहन ज्योति ने भी उन्हें मुबारकबाद दी उनके महासचिव डॉ दर्शन लाल मल्होत्रा ने भी उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और भविष्य में ऐसे ही हरियाणवी कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने पर उनका धन्यवाद किया इस मौके पर उनके साथ चांदनी धर्मार्थ सेवा समिति के सरपरस्त बाबामोनी दास महासचिव डॉ दर्शन लाल मल्होत्रा मीडिया प्रभारी अरुण चौधरी कैसियर राजेश कौशिक राजू गौरव पंडित आदि मौजूद थे ।
0 comments:
Post a Comment