सहारनपुर-परमवीर सिंह ।
जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा आज दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में किया गया प्रतियोगिता में 48 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और विजेता खिलाड़ियों को श्री प्रेम कुमार प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी वह श्रीमती लीना दुआ प्रधानाचार्य एथेनिया हाई स्कूल के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया परिणाम भार वर्ग 20 से 25 किलोग्राम प्रथम जानवी तोमर द्वितीय नंदिनी तृतीय पल्लवी 25 से 30 किलोग्राम प्रथम चारु द्वितीय अंजलि तृतीय एकता 30 से 35 किलोग्राम प्रथम यार गवी द्वितीय दिव्य का तृतीय वंशी 35 से 40 किलोग्राम प्रथम निशू द्वितीय प्रियांशी तृतीय प्रिया 40 से 45 किलोग्राम प्रथम अची द्वितीय काजल तृतीय आफिया जावेद 45 से 50 किलोग्राम प्रथम मधु दितीय महक शर्मा तृतीय मनीषा मंगल 50 से 55 किलोग्राम प्रथम शिवानी द्वितीय लाइका तृतीय आकांक्षा 55 से 60 किलोग्राम प्रथम गुड़िया द्वितीय अंजलि सैनी तृतीय नितिका 60 से 65 किलोग्राम प्रथम साइमा दितीय साक्षी तृतीय रूपल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री सोनवीर सिंह पंकज कुमार सरिता देवी आयशा धीमान मुस्तकीम अंसारी लाल धर्मेंद्र प्रताप। आदि मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment