Tasim Ahamad ( Editor )
कौशाम्बी - अब्दुल कादिर के साथ तबज़ील अहमद की न्यूज रिपोर्ट ।
जनपद कौशाम्बी मे राष्ट्रीय मीडिया महासंघ की जिला कौशाम्बी इकाई ने पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में गोली मारकर दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या पर आज चिरौंजीलाल गेस्ट हाउस मूरतगंज में 5 मिनट का मौन रहकर मृतक पत्रकार फराज असलम की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया और कैंडल जलाकर शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रीय मीडिया महासंघ प्रदेश अध्यक्ष इश्तियाक अहमद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की जिले में हो रहे पत्रकारों पर जुल्म और अत्याचार और जिले में लगातार हो रहे हत्याओं से पत्रकार बहुत आक्रोशित हैं जिसे देख आज प्रदेश अध्यक्ष ने शासन व प्रशासन को जताया है कि बीते दिनों हुए पत्रकार के हत्या की साजिश करने वाले व हत्यारों को अगर 3 दिनों के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेश व्यापी आंदोलन राष्ट्रीय मीडिया महासंघ शुरू करेगा। और प्रदेश अध्यक्ष ने शासन से मांग की है कि मृतक के परिवार वालों को भरण-पोषण के लिए 5000000 रुपए नगद व परिजन के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का कार्य करें। इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने पत्रकार की हत्या पर घोर निंदा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष की कही हुई बातों को सहमत प्रकट करते हुए कहा कि यदि कातिलों को 3 दिन के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया, तो राष्ट्रीय मीडिया महासंघ कौशाम्बी जिला इकाई सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा। जिसका जिम्मेदार पूर्णरूप से जिला प्रशासन होगा। राष्ट्रीय मीडिया महासंघ कौशाम्बी इकाई के कोषाध्यक्ष कमलेश साहू ने भी अपनी सहमति जताते हुए कहां की यदि कातिलों को 3 दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो जिले में प्रदर्शन तेज कर दिया जाएगा।
इस शोक सभा में राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष इश्तियाक अहमद कौशांबी जिला इकाई के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार जिला मीडिया प्रभारी असगर अली जिला महामंत्री राज किशोर शुक्ला कोषाध्यक्ष कमलेश साहू सलाहकार आनंद कुमार त्रिपाठी (डायरेक्टर सीआईएफ) दीपक वर्मा, अमजद अली, संजय, तब्ज़ील अहमद, इरशाद अहमद, कमर अब्बास, मनोज कुमार केसरवानी, अनुराग पांडेय, मेराज मंसूर, मोहम्मद शाहरुख, आदि उपस्थित रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment