गाजियाबाद- सविता शर्मा ।
वैशाली सेक्टर 5 में बंदरों ने जो उत्पात मचा रखा है उसको लेकर के भाजपा पूर्व महानगर मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने आज गाजियाबाद मेयर श्रीमती आशा शर्मा जी को एक आवेदन दिया जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह वैशाली सेक्टर 5 में बंदरों ने आम जनता का जीना दुश्वार कर रखा है बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को अपने घरों से निकलने के लिए कई बार सोचना पड़ता है कि कहीं वह इन उत्पाती बंदरों के शिकार न बन जाए इन समस्याओं को लेकर भाजपा महानगर मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल आज गाजियाबाद मेयर श्रीमती आशा शर्मा जी से एक शिष्टाचार भेंट कर लोगों को बंदरों के आतंकी उत्पाद से बचाने के लिए एक आवेदन दीया जिसमें वैशाली सेक्टर 5 के अंतर्गत आने वाली कावेरी सोसायटी सरस्वती सोसायटी गंगा सोसायटी ब्रह्मपुत्र सोसायटी कल्पना सोसायटी कामना सोसायटी संगम सोसायटी इत्यादि सोसायटीया आती है भाजपा नेत्री सिद्धि प्रधान ने यह भी बताया कि सोसायटी ओं में काम करने के लिए आने वाली बाइयों को भी कई बार इन बंदरों ने इतना चोटिल किया है कि सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें चिकित्सा हेतु चिकित्सकों के पास भी ले जाना पड़ रहा है आवेदन लेने के पश्चात मेयर साहब श्रीमती आशा शर्मा जी ने सिद्धि प्रधान अग्रवाल को वैशाली सेक्टर 5 के समस्त नागरिकों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इन उत्पाती बंदरों के प्रति कार्यवाही कर शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा और समस्त नागरिकों को इस बंदरों की आतंकी हरकतों से मुक्त कराया जाएगा ।
0 comments:
Post a Comment