गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
जनपद गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में सामाजिक संस्था- "मानवता की ओर एक कदम के चेयरमैन राजीव त्यागी 'राज' के अगुवाई में सभी पदाधिकारियों का एनडीआरएफ कैंपस में आगमन हुआ I बटालियन के पीआरओ वसंत पावडे ने मानवता की ओर एक कदम सामाजिक संस्था और सक्षम एजुकेशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया ।
मानवता की ओर एक कदम के सभी पदाधिकारियों ने बटालियन के नए कमांडेंट पीके तिवारी जी का माता रानी की चुन्नी, शॉल तुलसी का पौधा, तिरंगा पटका तथा यादगार तोहफा, स्मृति चिन्ह और मिष्ठान देकर स्वागत किया I अष्टमी और नवमी के शुभ अवसर पर और अपने 46 में जन्मदिन पर शिक्षाविद और पर्यावरणविद , तुलसी मैन के नाम से गाजियाबाद में अपनी पहचान रखने वाले राजीव त्यागी 'राज' ने एनडीआरफ के मंदिर प्रांगण में कल्पवृक्ष का पौधा रोपण किया साथ में कमांडेंट पीके तिवारी जी का सानिध्य रहा राजीव त्यागी 'राज' जी मंदिर प्रांगण में अपने जन्मदिन पर पहले चंदन का पौधा लगा चुके हैं जो लगभग 3 साल का होने जा रहा है चंदन के इस पौधे को केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद संसद जनरल वीके सिंह की धर्मपत्नी जी ने दिया था इस मौके पर चेयरमैन अशोक भारतीय ने देशभक्ति पर कविता सुनाएं जय हिंद , भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए I कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि हमारा सौभाग्य है शहर का व्यापार मंडल एनडीआरएफ द्वारा किए गए कार्य की सराहना करता है एवं हर मौके पर बटालियन में जवानों को मिलने आते हैं उन्होंने सभी, मानवता की ओर एक कदम के पदाधिकारियों का धन्यवाद अदा किया I इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट कुलीश आनंद, मीडिया प्रभारी वसंत पावडे समेत राष्ट्रीय व्यापार मंडल के चेयरमैन पंडित अशोक भारतीय , राजेश अग्रवाल, सामाजिक संस्था मानवता की ओर एक कदम के अध्यक्ष और संस्थापक राजीव त्यागी 'राज' और उपाध्यक्ष आर एस तिवारी. महासचिव कार्तिकेय त्यागी, सलाहकार आलोक त्यागी बीएसएनल इंजीनियर, वरिष्ठ सदस्य डॉ वीके सिंह, सक्षम एजुकेशन के अध्यक्ष अमित चौहान, डॉ ललित अरोड़ा प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।



0 comments:
Post a Comment