गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
उजाला समिति की अध्यक्ष डॉ नीलम शर्मा ने कहा प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती मेहनत और लगन से मंजिल मिल जाती है शिक्षा प्राप्त करने का मुख्य उद्देश्य किसी कंपनी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन हो जाना नहीं बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में अपनी सक्रिय भूमिका निभाना उद्देश्य होना चाहिए यह काम हमारे बीच में रहकर प्राथमिक विद्यालय अजबपुर मंगावली की सहायक अध्यापिका सुमन जी कर रही है सुमन जीने यह सिद्ध कर दिया कि वह बच्चों के सपनों को साकार करने में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं इसी की मेहनत और लगन को देखते हुए उन्हें राज्य पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है समिति सचिव अरुणिमा त्यागी जी ने सभी से उनके कार्यों की प्रशंसा की सभी अध्यापकों ने सुमन जी को उपहार और पटका पहना कर सम्मानित किया समिति अध्यक्ष डॉक्टर नीलम शर्मा और सचिव अरुणिमा त्यागी जी ने समिति का मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया इसके साथ-साथ डॉ नीतू शर्मा जी ने भी सुमन जी के कार्यों की बहुत प्रशंसा की मोनिका जी ने सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इसके साथ मोनिका त्यागी नीलम त्यागी प्रीति त्यागी नीतू शर्मा और सभी अध्यापकों उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment