Tasim Ahamad ( Editor )
गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद में उत्त्तर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ छवि यादव के नेतृत्व में माताएं बहने फिर सड़क पर उतरी और योग से इस्तीफा मांगा। योगी जी अपराधियो पर लगाम लगा नही पा रहे जो विपक्ष इसके खिलाफ बोल रहा है उस पर लाठी भांजी जा रही है।उनके खिलाफ राजद्रोह के मुकदमे लिखे जा रहे है। उनपर स्याही डलवा रहे है। ये तानाशाही नही चलेगी। इस पद यात्रा में नीलाम शुक्ला जी राजेन्द्र खंडरवालजी,कुशल जी,डाक्टर पी. के जैन जी और बहुत सी स्थानीय महिलाएं लड़कियां शामिल हुई ओर कार्यक्रम सफल रहा ।

0 comments:
Post a Comment