लुधियाना - काजल खोसला ।
लुधियाना मे समाज सेवी संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब व लोगो और प्रशासन को सोई हुई नींद से जगाने वाली विसलब्लोअर टीम के द्वारा एक सीटी प्रशासन को जगाने के लिए लुधियाना के भारत नगर चौक मैं बजाई गई , सभी समाजसेवियों ने गौ माता की पुकार "मेरा काऊ सेस मेरा अधिकार" वाले स्लोगन हाथों में पकड़े हुए थे, विसलब्लोअर एडवोकेट पवन राजू शर्मा व हेल्पिंग हैंड क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण गोयल ने बताया कि बहुत सारी सरकारी सेवाओं को लेने व उत्पादों की खरीद पर काऊ सेस अदा किया जाता है जिसका उपयोग गायों - बैलों व अन्य जानवरों की देखरेख व रखरखाव के लिए किया जाना चाहिए पर असलियत में हमें शहर की सड़कों पर बहुत सारे आवारा गाय बैल देखने को मिलते हैं जिसके कारण एक तो कई लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं दूसरा इन पशुओं को भी वाहनों के टकराव से क्षति पहुंचती है, इनके लिए एकत्रित किया गए टेक्स की उपलब्धि ना होने के कारण यह गोवंश कूड़ा करकट खाने को मजबूर हो जाता है समाजसेवी रमन गोयल ने बताया कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है गौ माता के नाम से पूजी जाने वाली गायें को दूध ना देने पर सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया जाता है हेल्पिंग हैंड महिला शाखा की उप प्रधान ललिता लांबा ने बताया कि गोवंश की यह हालत यह बयान करती है कि हम इंसान कितने मतलब परस्त हो चुके हैं अपना काम निकल जाने पर हम क्रूरता की किसी भी हद तक जा सकते हैं इसीलिए हमें सिर्फ दुधारू पशु ही पसंद है इस अवसर पर एडवोकेट नरेश गाबा, नंद गोपाल बांसल, हरमीत सिंह टिंकू ,सैमुअल प्रेम बांगड़, राकेश सिंगला, गौरव जैन, बाल कृष्ण तिवारी, सनी भारतीय, कुंदन कुमार, साहिल अरोड़ा चंद्र प्रकाश संकेत नैयर , अमित कुमार , अनिल मिश्रा ,इंद्र भारद्वाज, मनोज तायल , काजल खोसला, जिया आदि ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।
0 comments:
Post a Comment