सहारनपुर -परमवीर सिंह ।
दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को संजय वालिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं वह महिलाओं के साथ अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग घंटाघर के यहां पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन कर एससी की अनुपस्थिति में एक्स एन वर्मा जी को एक ज्ञापन सौंपा इस मौके पर संजय वालिया ने कहा पिछले 8 महीने से बिजली अधिकारियों के द्वारा सुबह के टाइम बिजली चोरी पकड़ने का क्रम जारी है जिसमें बिजली उपभोक्ता को बिना जानकारी के उनके एफ आई आर दर्ज कर दी जाती है और उन्हें तब पता चलता है जब पैसा बिल में जुड़ कर आता है वालिया ने बिजली अधिकारियों से मांग की जब भी छापामारी की जिसके घर पर या दुकान पर चोरी पाई जाए उसे तुरंत लिखित में सूचना दी जाए और उसके उपस्थित रहने पर ही किस किस चीज की बिजली चोरी कर रहा है लिखकर साइन कराने का काम करें जो भोक्ता साइन करने का काम नहीं करता उसके यहां चस्पा करने का काम करें संजय वालिया ने बताया बिजली चोरी की आड़ मैं अधिकारी मोटा पैसा वसूलने का काम कर रहे हैं जिसकी शिकायत एक्स एन वर्मा जी को किशनपुरा बिजली घर के द्वारा अवैध वसूली की ज्ञापन भी दिया गया है वे पुख्ता सबूत सबूत हमारे पास है उसके बावजूद भी वरिष्ठ अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं तब कांग्रेस सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने का काम करेगी इस मौके पर आदेश त्यागी वह पप्पू चौधरी ने कहा आम उपभोक्ता बिजली विभाग के भ्रष्टाचार से दुखी आ चुका है वह रोजी रोटी कमाए या महीना महीना पर बिजली विभाग के चक्कर काटे अब यह बर्दाश्त नहीं है इस मौके पर रवि यादव बलदेव चौधरी मुकेश कुमार कुलदीप चौधरी रजिया सुल्तान फातिमा फूल बानो जमीर अहमद नसीमा इरफान अहमद नाजी हसन अब्दुल हमीद रुखसाना बिल्किश जमील फूल मोहम्मद अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे
0 comments:
Post a Comment