फर्जी मौलाना बाबाओं की भरमार, लूट रहे लोगों को ।
दिल्ली ।
आजकल देश में फर्जी मौलाना बाबाओ की भरमार की खबर देखने को मिल रही है । जिनका झाड-फूंक का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है ।
कुछ फर्जी मौलाना बाबाओं की खबर आ रही है कि वह लोगों को गुमराह करके उनसे खूब पैसा ले रहे हैं जो ताबीज, इत्र इत्यादि बाजार में कम कीमत पर मिलता है जिन पर वह फूंक मारकर उससे कई गुना पैसा वसूल रहे हैं ।
किसी से रुपये- 8000, 10,000 तो कई से 6000 आदि अलग-अलग लोगों से पैसा लूटने का काम कर रहे हैं । यह फर्जी तांत्रिक बाबा लोगों को गुमराह करते चले आ रहे हैं इतना ही नहीं इन्होंने यूट्यूब चैनल भी बनाया हुआ है जिस पर खूब अपना प्रचार फैला रहे हैं जिस फर्जी मौलाना बाबा के पास कभी कुछ भी नहीं था आज उसके पास शानो शौकत वाले मकान बने पड़े हैं ऐसी घटना पीलीभीत जनपद में के किसी ग्राम से है जिसमें फर्जी मौलाना बाबा रहता है ।
लोगों का कहना है कि यह फोन के जरिए बात करके लोगों को गुमराह करके उनसे खूब पैसा लूट रहा है ।
इनके यूट्यूब चैनल भी बने हैं जिनका नाम लाइव वजीफा ( Live Wazifa ) और अजीमुशान मलिक नाम का फर्जी मौलाना बाबा इसको ऑपरेट कर रहा है । लोगो को यह कहते सुना है कि इसके कुछ रिश्तेदार भी इसी झाङफूक के गोरखधंधे मे लगे है जो ज्यादातर स्त्रियों को अपने जाल में फंसाते हैं उन्हें झूठ में दिलासा देते हैं कि आपका काम हो जाएगा । मीडिया को अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि बहुत सी ऐसी औरतें हैं जो अपना गुजारा करने के लिए भी मेहनत मजदूरी करके अपना लालन पोषण करती है लेकिन वह अपनी नौकरी, गृह क्लेश आदि के निदान के लिए ऐसे फर्जी बाबाओं की बातों में फंस जाती है जिससे वह पैसे दे देती है बाद में जब कोई उनका काम नहीं होता या उसको पता चलता है कि यह इत्र बाजार में बहुत ही कम कीमत का है या ताबीज बहुत कीमत का है लेकिन इसके लिए इन फर्जी तांत्रिक मौलाना बाबाओ को उसने कई गुना ज्यादा पैसा दिया है तो वे उनसे पैसे मांगने की डिमांड करती है तो वह उनके नंबर ब्लॉक कर देते है और चैनल पर अगर कोई पीड़ित कंप्लेंट करता है तो उसे भी डिलीट साथ-साथ करते रहते हैं तो इन लोगों का गोरख धंधा काफी दिनों से चल रहा है । जल्द ही इनके बारे में जानकारी इकट्ठे करके दी जाएगी और सच्चाई क्या है इन के मंसूबे क्या है जल्द सबके सामने होंगे ।
0 comments:
Post a Comment