कांग्रेस पार्टी ने हाथरस मुद्दे पर राहुल गांधी के साथ हुई बदसलूकी पर कांग्रेस पार्टी ने मूरतगंज में जम कर बवाल काटा और धरना दिया ।
कोखराज थाना कौशाम्बी से अब्दुल कादिर के साथ तबज़ील अहमद की न्यूज रिपोर्ट ।
हाथरस जनपद में रेप की घटना के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद कांग्रेसियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और उन्होंने जमकर बवाल काटा है जगह जगह पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया है ।
बताते चलें कि राष्ट्रीय सचिव हंजला उस्मानी ने कहा कि आज भाजपा ने अपनी पतन की शुरुआत कर दी है और यह बदसलूकी उनके ताबूत में आखिरी कील होगी, जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से इसके खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने कहा सरकार और पुलिस निरंकुश हो गई है और कांग्रेस अब इसका जवाब सड़कों पर देगी ।
जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष तमजीद अहमद ने कहा अब यह लड़ाई सड़कों पर लड़ी जाएगी और इसका जवाब उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार को देगी इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष तमजीद अहमद, यूथ अध्यक्ष शशी त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता शाहिद सिद्दीकी, हंजला उस्मानी देवेश श्रीवास्तव, मिस्बाहुल ऐन,मकसूद कुरैशी, बरसाती लाल, वेद पांडेय, अनिल पांडेय, छितानी दिवाकर, मो अरिज, मो शारिक, जिलानी भरत गौतम, ग़ुलाम, इजहार अब्बास सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।



0 comments:
Post a Comment