Tasim Ahamad ( Editor )
मैनपुरी ।
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी मे 01 अक्तूबर को जेल रोड़ पर स्थिति वृद्धा आश्रम पर वृद्ध लोगो के साथ वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आर सी पांडे जी ने की । कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ इंद्रा सिंह व रीयल हेल्प ब्यूरो की प्रदेश महिला अध्यक्षा श्रीमती रेनू सिंह कटारिया , आराधना गुप्ता समाजसेविका , डॉचन्द्रमोहन सक्सेना , देवेन्द्र कटारिया सुलह अधिकारी के अलावा अन्य वरिष्ठ व सम्मानित लोग उपस्थित थे सभी लोगो का फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया व प्रतीक चिन्ह दिए गए कार्यक्रम में कलाकारों ने मनमोहक कृष्ण व राधा का नृत्य प्रस्तुत किया वृद्धा आश्रम की संचालिका कमलेश कुमारी ने सभी अतिथियों से व्रद्ध महिला व पुरुषों को वस्त्रों का वितरण कराया उन्होंने सभी वृद्भ लोगो का कोरोना जैसी महामारी से बहुत ही अच्छे तरह देखभाल की कार्यक्रम में वृद्धा आश्रम का पूरा स्टाफ मौजूद था ।







0 comments:
Post a Comment