प्रदेश सरकार का रवैया दलित विरोधी- अरुण
दलित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद की रिहाई के लिए कांग्रेस के सिपाहियों ने कलेक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन ।
कौशाम्बी - अब्दुल कादिर ।
कौशांबी मे दलित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद की रिहाई से कांग्रेसियों में भारी गुस्सा है शुक्रवार को मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांग्रेस के सिपाहियों ने उनकी रिहाई को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने किया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शुरू से ही दलित विरोधी मानसिकता दिखाती रही है। दलित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद बहुत ही सरल और समाज से विगत हैं जो लोगों की सेवा के लिए तत्पर थे। लेकिन प्रदेश की सरकार ने अपना दलित विरोधी रवैया जारी रखते हुए रात के 2:00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा जो पूरी तरह से असंवैधानिक है। इस मौके पर कार्यक्रम को पार्टी नेता वेद प्रकाश सत्यार्थी ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि पार्टी नेता को रिहा नहीं किया जाता है तो पूरे प्रदेश में कांग्रेसी के सिपाही सड़क पर उतर कर सरकार की ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के नेता विनोद चौधरी ने सरकार के रवैए को दलित विरोधी बताया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बरसाती लाल पंडा, छितानी लाल दिवाकर, नकुल दिवाकर, असगर मदनी, प्रदीप कुमार, इजहार अब्बास, कमलाकांत, उदय मौर्य, अलीजान, भारत गौतम, संदीप कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कौशांबी जनपद से ब्यूरो रिपोर्ट-- अब्दुल कादिर
0 comments:
Post a Comment