कौशाम्बी - अब्दुल कादिर ।
कौशाम्बी के भरवारी नगर पालिका में डेंगू से पीड़ित महिला को गम्भीर अवस्था में प्रयागराज भर्ती होने की सूचना के बाद पहुची स्वास्थ्य विभाग की 3 सदस्य टीम पहुची भरवारी। बता दें कि मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है जहाँ वार्ड नं0 2 के रहने वाले मोहम्मद रफी उर्फ रफ्फु की पत्नी की तबियत बिगड़ने पर परिवार के लोगो ने जाँच के लिए भेजा। जाँच रिपोर्ट में डॉक्टरो द्वारा डेंगू होने की पुष्टि की। डेंगू के कारण हालत न सुधरने के चलते प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की माने तो नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नं0 2 में दो और व्यक्तियों में डेंगू के लक्षण है पर रिपोर्ट आना अभी शेष है।वही वार्ड नं0 2 के सभासद आफताब अहमद ने इसकी जानकारी स्वास्थ विभाग को दी। जानकारी पाकर स्वास्थ्य विभाग की 3 सदस्य टीम डॉ आदित्य, डॉ जगरूप,ए, एन, एम,उर्मिला देवी द्वारा वार्ड नं0 2 के जल भराव वाले स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया। वही सभासद आफताब अहमद ने स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर संदिग्ध व्यक्तियों के सम्पल लेकर बीमार व्यक्तियों की पुष्टि कर उपचार किये जाने की बात की ।
0 comments:
Post a Comment