कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
कौशाम्बी के कोखराज थाना अंतर्गत भरवारी परसरा पेट्रोल पम्प के सामने पंचर का काम करने वाले कृष्ण लाल सन ऑफ राम सिंह निवासी ग्राम पंचायत का रहने वाला है और उसकी दो पहिया व चार पहिया वाहनों के पंचर बनाने की दुकान है। बीती रात चोरों ने चार पहिया वाहन में लाद कर ले गए करीब 50,000 का सामान मामला उस समय का है जब पंचर का काम करने वाला कृष्ण लाल अपनी दुकान में सो रहा था सुबह जब उसकी आंख खुली तो देखा और देखते ही उसके होश उड़ गए। देखा दुकान में रखा कई गायब है।आसपास पूछने के बाद भी जब मालूम नहीं चल सका तब कृष्ण लाल ने दुकान में चोरी की घटना की सूचना स्थानी चौकी भरवारी में दी। जिसमें यह बताया गया है कि 20 पुराने टायर हुए एक एंबुलेंस की टेक्निक व टायर जग आदि सामग्री की चोरी हो गया। कृष्ण कुमार की मानें तो करीब 50 से 55 हजार रुपए के सामान की चोरी हुई सीसीटीवी कैमरे में देख सकते हैं किस तरह बे खौफ चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं उसका पूरा मामला रमेश होण्डा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।
0 comments:
Post a Comment