Tasim Ahamad ( Editor )
लुधियाना - काजल खोसला ।
लुधियाना मे हैप्पी सोल्स हेल्पिंग फाउंडेशन की तरफ़ से चौथा राशन वितरण समारोह स्टार चैम्प प्लेवे नूरवाला रोड में शनिवार को किया गया जिसमें जरूरतमंद परिवारों को जरूरत का समान बांटा गया। फाउंडेशन की प्रधान मैडम रजनी बसीन गरीब का मुंह गुरु की गोलक होता है, उन्होंने ये भी कहा कि जिनको भी परमात्मा ने कुछ दान करने के काबिल बनाया, उनको सेवा के कामों में आगे होकर सेवा करनी चाहिए साथ ही उन्होंने हैप्पी सोल्स की सारी टीम और मुख्य अतिथि मैडम गोल्डी गंभीर जी का विशेष तौर पर सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर काजल खोसला, राधिका बत्रा, रीचा ग्रोवर, सुजाता बसीन, नीतू छाबड़ा, अमित चोपड़ा, पल्लवी चौधरी जी उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment