Tasim Ahamad ( Editor )
लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड मे प्रसिद्ध प्रकांड ज्योतिषाचार्य एवं राम कथावाचिका महंत आचार्या गुरु मॉ जी ज्योतिषाचार्य मे इलाके मे काफी चर्चित है । लोगो को आशा द्वारा बताई गई बाते हमेशा सही साबित कर रही है लोगो की समस्याओ व परेशानियो का निवारण हो रहा है ।
महंत आचार्या गुरु मां आशा जी एक जन कल्याण संस्था की अध्यक्षा भी है जिसमे वह महिलाओ के उत्थान के लिए कार्य भी कर रही है ।
कोई भी आचार्या गुरु मां आशा जी गृहरत्न परामर्श, जन्मकुंडली, विवाह कुण्डली मिलान, हस्तरेखा, रक्षा कवच, गृह संकट एवं जीवन की समस्त समस्याओ आदि के निवारण के उपाय विधिपूर्वक करा सकता है ।
दिये गये संपर्क सूत्र 9453603719 पर मिलने का समय ले सकता है ।
आपकी परोपकारपरायणता, सहृदयता, दूरदर्शिता, सामाज का समुचित मार्गदर्शन अत्यन्त श्लाघनीय है। जगदीश्वरी सदा शं कुर्यात् ।
ReplyDeleteआपका मार्गदर्शन समाज के लिए अत्यधिक आवश्यक है
ReplyDelete