दिल्ली - नीलम ।
आज दिल्ली हाट जनकपुरी में रीयल फेथ की चेयर पर्सन नीलम सैनी ने नए पदों की जिम्मेदारी दी है जिसमें सुनीता अरोड़ा को राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं परमजीत कौर हो राष्ट्रीय उपाध्यक्षा के पद पर नियुक्त किया गया है साथ ही चेयर पर्सन नीलम सैनी ने आशा जताई कि यह उक्त पदों पर रहकर अच्छा और सराहनीय कार्य करेगी ऐसी मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं सुनीता अरोड़ा ने अपने शब्दों में कहा कि मैं अपने पद की गरिमा को बनाए रखूंगा और इस पर तहे दिल से तहे दिल से कार्य करूंगी सरकार द्वारा पंजीकृत उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करूंगी । परमजीत कौर ने अपने शब्दों में कहा कि रीयल फेथ है मुझे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में चुना है उक्त पद पर रहकर मैं पूरे देश में सामाजिक व जनहित के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर आगे रहूंगी ।
इस मौके पर नीलम सैनी, सुनीता अरोड़ा, परमजीत कौर, विक्रम सिंह, गीता, आशु, राजेश शर्मा एवं रश्मि शर्मा आदि मौजूद रहे ।
Congratulations
ReplyDelete