लुधियाना- काजल खोसला ।
उड़ान पाठशाला की तरफ से बड़ी हैबोवाल जंज घर में नलनी अरोड़ा और अमित अरोड़ा के नेतृत्व में क्रिसमस का त्यौहार और नया साल मनाया गया जिसमें बच्चों ने अपने हुनर पेश किए और बड़ों ने नाच गाकर मनाया वही मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य मेहमान कौंसिलर भाटीया जी, जोगिन्दर जी,हैबोवाल एस एचओ जसपाल सिंह, राकेश कपूर, हरकेश मित्तल, नीरू मित्तल, बिंदिया मदान, नंदिनी गुप्ता, कामिनी, ललिता लाम्बा,निरजन शर्मा, रौली अग्रवाल, एस एचओ मलकीत सिंह जगतपुरी जी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दियाऔर उड़ान एनजीओ की सारी टीम को सम्मानित किया जिसमें उड़ान एनजीओ की प्रधान नलिनी अरोड़ा, चैयरपर्सन अमित अरोडा, नरिद्र सन्धू, एसट्रोलोजर परमजीत कौर, उमा शर्मा, दलजीत कौर बग्गा, सीमा बत्रा, काजल खौसला, मानसी खौसला, संकेत नैय्यर, एडवोकेट अमरजीत सिंह अरोड़ा, निरंजन कुमार, रविंद्र गंभीर, चरनजीत सिंह टीटू जी शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment