दिल्ली - नीतू सिंह ।
दिल्ली रोहिणी में संगीता तलवार जो कि एक समाजसेवी व अधिवक्ता भी है ।बी संस्था भी चलती है ओर एक ऐसी हस्ती है जो हर समय समाज लोगों के काम के लिए तैयार रहती है ।समाज सेवा के लिए दिन रात आँधी तूफ़ान कुछ नही देखती ।
अब इनको एक ओर ज़िम्मेदारी मिली है जिसके लिए हम इनको व इनकी पूरी टीम को मुबारकबाद दी । संगीता तलवार अपने ब्लॉक की आरडबल्यूए की प्रधान चुनी गई है ।ओर आशा करते है की वो इस ज़िम्मेदारी को भी पूरी ईमानदारी से बखूबी निभाएँगी । इनकी टीम का हिस्सा है - उपप्रधान सी एल चोपड़ा जी ,सचिव अंकित गर्ग ,संयुक्त सचिव एन के तिवारी ,कोषाध्यक्ष रमा शंकर ,सहयोगी सदस्य -हेमराज बंसल ,राम कुमार ,प्रमोद भारद्वाज ,डॉक्टर विरेंद्र ढल,टी सी शर्मा ,श्याम बिहारी ,प्रेम चंद्र ,बसंत गोयल ,रूप चंद ,देवेंद्र बजाज ,इलेक्शन ऑफ़िसर राजाराम आदि इन सभी को हार्दिक बधाई ।
0 comments:
Post a Comment