प्रयागराज -तबजील अहमद ।
प्रयागराज के थाना करेली करामत की चौकी के पास रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया की मेरा पति नसूदूर्रहमान, पुत्र, अतीकुर्रहमान, ससुर अतीकुर्रहमान, देवर, खलीकुर्रहमान, सास श्रीमती आपदा,व देवरानी श्रीमती शमा, करामत की चौकी जनपद, प्रयागराज, मूल निवासी है, यह मेरे ससुराल वाले मुझ पर बहुत अत्याचार करते हैं ! मेरी शादी 19 मार्च 2017 में हुई थी, मेरे ससुराल वालों ने मुझसे कई बार पैसे मायके से लाने के लिए कहा, मै जो कुछ हुआ वह अपने घर से थोड़ा बहुत लाकर दे देती थी ! लेकिन मेरी सास ससुर देवर मेरे साथ हमेशा दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे, एक दिन मुझसे 10,00000 रुपए मेरे पति ने मायके से लाने को कहा लेकिन मै पैसे लाने से इन्कार कर दिया, उसी बात को लेकर मेरा पति मुझको गाली, गलौज करने लगा जब मैं बिरोध किया तो मुझको लातो से मारा पीटा, मेरे सास ससुर देवर देवरानी, ने मुझसे मार पीट की, मेरा ससुर भी प्रताड़ित किया और घर से लात मार के बाहर कर दिया गया कहां गया कि जब तक पैसा लेकर नहीं आओगी तब तक इधर दिखाई मत देना अन्यथा जला के या फांसी पर लटका के मार डालेंगे, और कह देंगे कि अपने से फांसी लगा ली है मैं रोती बिलखती अपने घर थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के उजिहनी गाव जनपद कौशांम्बी, चली आई और मेरे पति पूर्व में 3 शादी कर चुके थे, लेकिन मुझसे पहले की शादी को छुपाया गया था ! महिला ने 1- 12 -2020 को सिविल लाइन महिला थाना में लिखित शिकयत दे कर के न्याय की गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई !
0 comments:
Post a Comment