सहारनपुर - परमवीर सिंह ।
देवबंद कोतवाली के गांव राजुपुर में ग्रामीणों ने एक नजम नाम के आतंकी से परेशान होकर मकानों की दीवारों पर लिखवाया है कि यह मकान बिकाऊ है क्योंकि हम नजम के आतंक से परेशान होकर पलायन करने को मजबूर हैं ग्रामीणों का आरोप है कि नजम पुलिस के नाम पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर और उल्टे सीधे मुकदमों में पुलिस से सांठगांठ करके नाम लिखवा देता है और बाद में पुलिस के नाम से मोटी रकम लेता है अगर कोई पैसे देने से आनाकानी करता है तो उसे मारा-पीटा जाता है जब इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद रजनीश कुमार उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया गया है लेकिन किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी लेकिन सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि गांव के अंदर ही पुलिस चौकी बनी हुई है जहां पर नजम नाम का यह बदमाश लोगों से पुलिस के नाम की रंगदारी मांगता है क्या इस बात की खबर पुलिस को नहीं है कि ग्रामीणों ने मकानों की दीवार पर नजम से परेशान होकर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी कारगर साबित होती है

0 comments:
Post a Comment