दिल्ली - नीतू सिंह ।
दिल्ली सेक्टर तीन रोहिणी संगीता तलवार जी जो पेशे से अधिवक्ता है पर हमेशा समाजसेवा में लगी रहती है लोगों की मदद करना उनका शौक है ।उनको समाजसेवा का जुनून है ।दिन -रात वो ग़रीबों की मदद में लगी रहती है । कभी बच्चों को पढ़ाना ,उनके लिए शिक्षा सम्बन्धी सामान दिलवाना ,बच्चों को जिस कला में रुचि हो वो सिखाना ।इसके अलावा झुग्गियों में जो काम किसी पार्षद या विधायक को करना चाहिए वो काम संगीता जी खुद करती है ।कभी उनकी पानी की समस्या हो हल करना, कभी साफ़ -सफ़ाई कराना। कभी उनकी पेंशन, स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य समस्याओं को सुलझाना ,ओर ना जाने क्या क्या ।
जो सेक्टर तीन रोहिणी दिल्ली की झुग्गियों का नाला पिछले दो साल से साफ़ नही हुआ जिसको साफ़ कराना किसी चुनोती से कम नही था जो DDA के कर्मचारियों को बार बार शिकायत करने पर भी नही हो पा रहा था जिसके कारण झुग्गियों में नाले के पानी से तालाब बन गया था लोगों का घर से निकलना दुर्भर हो गया था वो खुद संगीता जी ने खड़े होकर साफ़ कराया ।वहाँ कुछ लोगों ने नाले के ऊपर अवैध दुकान ,बाथरूम बनाया हुआ था वो लोग उनको हटाने को तैयार नही थे ओर संगीता जी ने उनको समझाया वो हटवाया व नाले की सफ़ाई सुचारु रूप से कराई ।
संगीता जी बीनस्टार संस्था व RWA की प्रधान है ।भाजपा में महिला मोर्चा में बाहरी दिल्ली ज़िले में उपाध्यक्ष व स्वेदेशी जागरण मंच में रोहिणी ज़िला महिला सह प्रमुख भी है । संगीता जी सभी पदों को बखूबी से निभाते हुए सारे काम सुचारु रूप से कर रही है । धन्य है वो माँ-बाप जिन्होंने इनको जन्म दिया व इनकी फ़ैमिली जिनको संगीता जी जैसी पत्नी , माँ व बहन मिली ।
0 comments:
Post a Comment