मोदीनगर/गाजियाबाद -सविता शर्मा !
जो कौम व समाज बलिदान देना भूल जाता है वो गुलाम हो जाता है या मार दिया जाता है - बाबा परमेन्द्र आर्य
किसान आंदोलन मे बलिदान हुए किसानों की आत्मशांति के लिए महाराजा सूरजमल अखाड़ा गाँव रोरी मे यज्ञ हवन किया गया। किसान आंदोलन मे आजतक सर्दी, दुर्घटना व अन्य कारणों से 29 किसान मृत्यु प्राप्त कर चुके है। इन किसानों का बलिदान किसानों की लड़ाई लडते हुए हुआ है। किसान इनको शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे है।
यज्ञ उपरांत बाबा परमेन्द्र आर्य ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जो कौम व समाज बलिदान देना भूल जाता है वो गुलाम हो जाता है या मार दिया जाता है । शहीद हुए किसानों की शहादत ही किसानों को सत्ता के अन्याय के विरुद्ध लडने के लिए प्रेरित करेगी। सरकार को किसानों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए। क्योंकि दिन प्रतिदिन हो रहें किसानों के बलिदान से देश मे आक्रोश बढ रहा है। सभी किसानों ने न्युनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनने को समय की जरूरत बताया। यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसानों के सच्चे हितैषी है तो MSP पर कानून बनाये। क्योंकि किसानों की फसल बाजार मे MSP से बहुत कम दाम पर बिक्री हो पातीं है। कल्याण चौधरी ने कहा क्षैत्र मे बैठक कर जल्द ही किसान क्रांति गेट पर आंदोलन कर रहे किसानों की मदद के लिए पहुंचेंगे।
इस दौरान सरोज देवी , चौधरी गंगाराम, राणा राम नारायण आर्य अमरपाल मास्टर जी, धर्मवीर मास्टर जी, मनोज कलकल, अमरजीत, आन्दपुरी महाराज, विनोद चौधरी आदि उपस्थित रहें।
0 comments:
Post a Comment