दिल्ली - हुस्ना हासमी ।
आज दिल्ली के शास्त्री पार्क में संवाददाता हुस्ना हाशमी खबर के लिए यमुना खादर पहुंची जहां कुछ किसान अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा कर रहे थे जहां उन्होंने एक बैठक का आयोजन किया हुआ था किसानों ने अपनी समस्याओं में कहा की हम जैसे तैसे करके जो फसलें उगाते हैं उनका हमें बाजार में सही से दाम नहीं मिल पाते ऐसे में किसान अपने परिवार का पेट कैसे भरेगा जब उसको उसकी फसल के सही दाम नहीं मिलेंगे इस और सरकार को ध्यान देना चाहिए कि किसान की हालत आज देश में बहुत खराब हो गई क्योंकि किसान ही देश का अन्नदाता आता है आज किसान सड़कों पर आ गया है आंदोलन करने लगा है क्योंकि उनको उनकी फसल का पुरा दाम नहीं मिल रहा है इस मौके पर इशरत खान उर्फ मामू, महेश चौहान, आस मोहम्मद कुरेशी आदि बहुत से किसान मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment