सहारनपुर- परमवीर सिंह !
भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर वैसे तो मतदाता शिविर शहर से लेकर देहात तक लगाकर शहर के मतदाताओं के फार्म भरे गये।लेकिन वार्ड-46 के तोता चौक पर लगाये गये मतदाता शिविर में जो जज्बा इस वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं में देखा गया,शायद कही नही।वार्ड-46 की भाजपा पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल उनके प्रतिनिधि नवीन गुप्ता तथा भाजपा भूतेश्वर मण्डल अध्यक्ष मय॔क गर्ग स्वम शिविर में पूरे-पूरे दिन बेठे देखे गये।वैसे तो इस शिविर में वार्ड-46 के भाजपा कार्यकर्ताओं का भी पूर्ण योगदान रहा।हम आपको बता दे,कि इस शिविर में अपनी कार्य प्रणाली को ब-खूबी अंजाम दे रही क्षेत्रीय पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल तथा भूतेश्वर मण्डल अध्यक्ष मयंक गर्ग का कहना था,कि उनकी यह जिंदगी भाजपा के नाम समर्पित है।भाजपा हाईकमान के आदेशों का यहां सख्ती के साथ पालन किया जाता है।हम आपको बता दे,कि
आज भाजपा संगठन के निर्देशनासुर वार्ड 46 में नव मतदान अभियान शिविर लगाकर फार्म भरवाने का कार्य किया गया इस मौके पर मयंक गर्ग(मण्डल अध्यक्ष),कु० ज्योति अग्रवाल(पार्षद),अनेश शर्मा(पूर्व महानगर महामंत्री-रामपाल सैनी, मण्डल महामंत्री-देवेंद्र गुप्ता(मण्डल उपाध्यक्ष),श्रवण गुप्ता(सेक्टर संयोजक),नवीन गुप्ता(पार्षद प्रतिनिधि), कुलवन्त वालिया(वार्ड अध्यक्ष),आरती शर्मा,सन्नी मल्होत्रा व पिछड़ा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।हम आपको एक बात से ओर अवगत करा दे,कि अभी हाल ही में सम्पन्न हुए स्नातक चुनाव के दोरान वार्ड-46 की पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल उनके प्रतिनिधि नवीन गुप्ता तथा भाजपा भूतेश्वर मण्डल अध्यक्ष मयंक गर्ग सहित वार्ड-46 के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वम मतदान केन्द्रों पर जाकर अपनी कार्यप्रणाली को एक मेहनत के तोर पर ब-खूबी अंजाम दिया,इतना ही नही मतदान से पूर्व घर-घर जाकर मतदाताओं को पर्ची बांटने का जो काम किया,वह भी एक सराहनीय योग्य रहा एवम सफल रहा,क्योंकि इन भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही,दिनेश कुमार गोयल इस चुनावी रण में विजयी हुए।
0 comments:
Post a Comment