दिल्ली - नीतू सिंह ।
रोटी कपड़ा और मकान प्रारंभिक आवश्यकता है, लेकिन अगर दिव्यांगों के लिए देखा जाए तो सहायक उपकरण उनका जीने के लिए आवश्यकता है । इसी आवश्यकता का ध्यान रखते हुए मां शक्ति काफी समय से दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उपकरण निशुल्क वितरण करती है । इसी उपकरण वितरण श्रंखला की चेन में आज विज्ञान लोक में सुबह सुबह कुछ दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी का वितरण किया गया। क्योंकि ठंड का मौसम है प्रत्येक दिव्यांगों को उनके और उनके परिवार वालों के लिए कई नए वूलन कपड़े भी वितरित किए गए , ताकि कम से कम 5-10 साल तक उनको नए कपड़ों को खरीदने की जरूरत ना पड़े ।
मां शक्ति द्वारा विकलांगों को "भीख नहीं- रोजगार दो" स्कीम के अंतर्गत उपकरण दिया जाता है । मां शक्ति की पुकार है कि कोई भी दिव्यांग उपकरण रहित ना रहे । क्योंकि जो शारीरिक रूप से लाचार है , उसके लिए उसकी आवश्यकता के अनुरूप उपकरण उसके जीने के लिए अति आवश्यक है ।
एक लड़की सुनीता जिसके की दोनों पैर 100% खराब है । वह अपने हाथों से चल रही थी l उसकी परेशानी को देखते हुए मां शक्ति के अध्यक्ष अनिता गुप्ता ने उनको ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई ताकि वह आराम से एक से दूसरी जगह जा सके l मां शक्ति की इस मुहिम में विज्ञान लोक के अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव,शर्मा जी और भाटिया जी जैसे
कई विशिष्ट लोगों ने भी अपना सहयोग दिया और मां शक्ति की टीम में से श्यामसुंदर ,मोहम्मद फारुख, एसबी शर्मा , महेश, खिलाड़ी मेहरून्निसा एवं दर्शन कुलकर्णी निशी फैशन से धीरज जी काजल ओ.पी फैजी का भी विशिष्ट सहयोग रहा । आध्या कात्यानी जी मंदिर के प्रभारी श्री एनके सेठी जी के आशीर्वाद से मां शक्ति का यह प्रोग्राम सफल रहा । मां शक्ति की लीगल टीम से पल्लवी दुबे, राघव नारायण कानूनी सहायता की। उनको उनकी पेंशन दिलाने में मदद की ताकि वह अपनी जिंदगी सरकारी पेंशन से अपना पेट भर सकें ।
0 comments:
Post a Comment