रेवाड़ी - अनुपमा शर्मा ।
रेवाड़ी जिला अंतर्गत ग्राम गुज़रिवास में भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर उद्घाटन एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूम धाम से आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ मुकेश जांगिड़ बैंगलोर रहे! उन्होंने विधिवत् मंदिर में पूजा अर्चना कर इस वैभवशाली क्षण का शुभारंभ किया! महिला प्रकोष्ठ से अनुपमा शर्मा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान (अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा) एवं महिला अध्यक्ष (अंगीराधाम) ने बताया कि इस पुनीत अवसर पर हम सभी एकत्रित हुए हैं यह हम सभी के लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है, इन गौरवमयी पलों को हमें अपने आराध्य के श्री चरणों में अर्पित करना चाहिए! समिति प्रधान राजेन्द्र सिंह जांगिड़ ने बताया कि प्रातःकाल हवन यज्ञ कर 101 महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई तत्पश्चात झंडारोहण, दीप प्रज्जवलन,अतिथि सम्मान एवं प्रसादी का उचित प्रबंध किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन संपादक विनोद जांगिड़ द्वारा किया गया! नरेश सरपंच टपूकड़ा, मनीराम जांगिड़ पिनगवां ,डॉ मुकेश जांगिड़, संतलाल जांगिड़ बैंगलोर, रोहतास नम्बरदार नारनौल, सतीश जांगिड़ जिला प्रधान नूह, पूरणचंद गदुवास, रामबिलास जांगिड़ मुंडावर, विनोद जांगिड़ संपादक विश्वकर्मा आशीष उपस्थित रहे!
0 comments:
Post a Comment