दिल्ली - नीलम ।
बिगिनिंग ऑफ न्यू लाइफ और रीयल फेथ संस्था के पदाधिकारियों ने दिल्ली भ्रमण के दौरान जगह-जगह पहुंचकर जरूरतमंदों में खाना वितरण किया । जहां-जहां इलाके में उन्हें लगा कि यहां जरूरतमंद लिए खाना देना जरूरी है तो वही अपनी गाड़ी रोक कर खाना वितरण किया लोगों ने उनके कार्यों की प्रशंसा की और को दुआएं दी ।
खाना खाते समय लोगों के चेहरे पर जो खुशी देखने को मिली तो उसको देखकर संस्थाओं के पदाधिकारियों का ओर भी काम करने का हौंसला ओर ज्यादा बढ़ा । इस धार्मिक कार्य में रीयल फेथ संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा परम संधू की तबीयत खराब होने के कारण वह नहीं उपस्थित होगी हो सकी । इस मौके पर संदीप शर्मा, नीलम, सुनिता अरोडा, शालिनी शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment