सहारनपुर- परमवीर सिंह ।
जनपद सहारनपुर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी प्रसिद्ध संस्था प्रवाह द्वारा आज मलिन बस्ती की किशोरियों एवं महिलाओ की एनीमिया की मुफ्त जांच की जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में आये स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला एवं प्रसिद्ध सामाजिक संस्था एच टी सी के अध्यक्ष परमपाल बत्रा ने किया इस मोके पर प्रवाह संस्था की संस्थापक श्रीमती पारुल सिंघल ने बताया कि संस्था पिछले 5 वर्षो से शिक्षा, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है आज संस्था द्वारा अम्बाला रोड स्थित मलिन बस्ती भाट बस्ती में मुफ्त शिविर लगाया जिसमे शहर कि प्रसिद्ध पब्लिक पैथोलॉजी लैब के विशेषज्ञयो के सहयोग से बस्ती कि सभी महिलाओ एवं किशोरियों के हीमोग्लोबिन के ब्लड सैंपल एकत्र किये गए पारुल सिंघल ने बताया कि जिन किशोरी या महिलाओ के खून में कमी यानी एनीमिया पाया जायेगा अगले सप्ताह उन्हें डाइटिंशियन एवं संभंधित विशेषज्ञ के सहयोग से आयरन टेबलेट, गुड़ , चने, तिल एवं अन्य दवा डाक्टर के परामर्श से मुफ्त वितरित की जाएंगी कैम्प को सफल बनाने में विभोर, जुनैद,मनीष, समीर एवं दानिश आदि का विशेष योगदान रहा
0 comments:
Post a Comment