अलवर ।
शुभेच्छा फाउंडेशन द्वारा चलाई गई मुहिम "एडोप्ट ए देसी" का असर अब दिखने लगा है एवँ पशु प्रेमी लोग अब काफी संख्या में गली मोहल्ले में घूमने वाले कुत्तों को घर में लाकर उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी लेने लगे हैं ।
फाउंडेशन सचिव अनुपमा शर्मा ने बताया कि मुहिम के व्यापक प्रचार प्रसार का असर अब दिखने लगा है, एवँ लोग जो गली मोहल्लों के कुत्तों को घर में रखने से विभिन्न बीमारियों के खतरों डरते थे अब हमारी काउंसलिंग के बाद आराम से उन्हें अपने घरों में परिवार के रूप में रखने हेतु आगे आ रहे हैं,
अध्यक्ष डॉ विजय मंडोवरा ने बताया कि इस मुहिम में अब तक 25 स्वॉनो को लोगों द्वारा एडोप्ट कर घर ले जाया जा चुका है एवँ रोजाना 4-5 लोगों को डॉग एडोप्शन की भ्रांतियों को दूर करने हेतु काउंसल किया जा रहा है l
फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री साई एनिमल स्पेशलिटी क्लिनिक द्वारा अब तक एडोप्टेड स्वानो हेतु 25 कोट, 20 एंटी रेबीज वैक्सीन, 16 एंटी पैरैसिटिक बाथ की जा चुकी है । फाउंडेशन की यह मुहीम 25 दिसम्बर तक चालू रहेगी ।
0 comments:
Post a Comment