कौशांबी -तबजील अहमद ।
कौशांबी जनपद में एआरटीओ शंकर_जी_सिंह द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है एआरटीओ शंकर जी सिंह द्वारा दुर्घटनाओं में अंकुश लगाए जाने हेतु व यातायात नियम के बारें में लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है! बुधवार को एआरटीओ कार्यालय में ट्रांसफर और अन्य कार्य के लिए आये ट्रैक्टर ट्रालियों वाहनों में दुर्घटना में अंकुश लगाए जाने को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह द्वारा रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया! एआरटीओ परिसर में आये हुए समस्त वाहनों में परवर्ती टेप लगाते हुए एआरटीओ शंकर जी सिंह ने कहा की सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु यह कार्य निरंतर परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है! साथ ही कार्यालय में आये विभिन्न कार्यों से वाहन मालिक आदि लोगों को यातायात के बारें में जागरूक भी किया जा रहा है ! जिससे जिले में हो रहे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके!



0 comments:
Post a Comment