लुधियाना -काजल खोसला !
पंजाब के लुधियाना में हैप्पी सोल्स हेल्पिंग फाउंडेशन की और से 6 वा राशन वितरण समारोह स्टार लिटिल चैंप्स प्लेवे बसंत विहार नूरवाला रोड स्थित करवाया गया जिसमे गरीब परिवारों को जरूरत का सामान मुहैया करवाया गया । मुख्य मेहमान हरिकेश मित्तल जी , एडवोकेट दीपक प्रजापत , काजल खोसला , रिंकू चड्ढा, चरणजीत टीटू जी , विकास छाबड़ा , निपुण शर्मा , पल्लवी चौधरी , मंजू गांधी , राधिका बत्रा , अमित अरोड़ा , सुजाता ,राहुल कक्कड़ जी के उबस्थित होने और सहयोग करने पर विशेष धन्यवाद किया । फाउंडेशन प्रेसिडेंट मैम रजनी भसीन की तरफ से कोविड 19 में सेवा करने वालो को सम्मानित किया गया।


0 comments:
Post a Comment