गाजियाबाद की खबर सविता शर्मा द्वारा ।
डॉ सपना बंसल ने अपने उद्बोधन में अटल बिहारी बाजपेई पर लिखी किताब "संघर्ष संकल्प और सियासत की अटल कहानी" के संदर्भ में अटल जी के जीवन एवं राजनीतिक कार्यकाल से ली गई प्रेरणा के आधार पर लिखी है डॉ बंसल ने कहा अटल बिहारी बाजपेई आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीति को नए आयाम देने वाले ऐसे भारतीय है जिन्होंने पूरे विश्व में हिंदी का परचम फैलाकर राजनीति की दशा एवं दिशा बदल दी अटल जी के पद चिन्हों पर आज वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी चल रहे हैं उस भवन की नींव का निर्माण अटल बिहारी बाजपेई ने किया था अटल बिहारी वाजपेई की उदार नीतियों के कारण ही भारतीय राजनीति को देश भक्ति के नए आयाम मिले डॉ सपना बंसल ने कहा की अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपने भाषणों में हमेशा देश और राष्ट्र को सबसे ऊपर रखा है उन्होंने कहा था कि सरकारें आती है जाती हैं लेकिन देश बड़ा होता है देश रहना चाहिए देश का अस्तित्व रहना चाहिए दलगत राजनीति से ऊपर दिलों को जीतने का प्रयास करना चाहिए ।
भारत जमीन का टुकड़ा नही
जीता जागता राष्ट्रपुरुष है
हिमालय मस्तक है कश्मीर किरीट है
पंजाब और बंगाल दो विशाल कंधे है
पूर्वी और पश्चिमी घाट दो विशाल जंघायें है
कन्याकुमारी इसके चरण है
सागर इसके पग पखारता है
यह चन्दन की भूमि है
अभिनन्दन की भूमि है
यह तर्पण की भूमि है
यह अर्पण की भूमि है
इसका कंकर-कंकर शंकर है
इसका बिन्दु-बिन्दु गंगाजल है
हम जियेंगे तो इसके लिये
मरेंगे तो इसके लिये
0 comments:
Post a Comment