दिल्ली : ( सऺवाददाता- नीलम )
विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के अय्यप्पा पार्क जनता फ्लैट !
हस्तसाल वार्ड 21S में गरीब कन्या *वधू कोमल निवासी बहादुरगढ़ एवं वर मुकेश निवासी झज्जर हरियाणा की शादी दिनांक 12/12 /2020 को विधि विधान से संपन्न हुई ! इस शादी को संपन्न कराने की मुख्य रूप से क्षेत्र के जाने-माने लोकप्रिय डॉक्टर नीरज यादव जी सक्रिय समाज सेवक जिन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए कोरोना काल में अनेकों कैंप लगाकर और वर्तमान में भी मेडिकल कैंप लगाकर आम जनता की रात दिन सेवा में लगे हैं समाज सेवा को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर नीरज यादव तथा उनकी पूरी टीम ने मिलकर गरीब कन्या का विवाह कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।
डॉक्टर नीरज यादव ने कार्यक्रम की बागडोर अपने हाथों में लेकर शादी समारोह सफलता पूर्ण संपन्न किया तथा दहेज में फर्नीचर, आभूषण तथा मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की" तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर शादी को संपन्न कराया
शादी समारोह को सफल बनाने में विशेष सहयोगी रहे संजय,ज्योति, कमल कुमार, महेंद्र, आर के अरोड़ा, सुनील कुमार, संध्या आदि ने धर्मार्थ कार्य में हाथ बढ़ाया तथा वर-वधू के उज्जवल नवजीवन के सफर की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं आशीर्वाद दिया ।






May Almighty shower blessing to Dr.Neeraj & team.
ReplyDelete