पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार में श्री सुसवाणी ग्रुप एव फ्लाई इन एंड आउट प्राइवेट लि• ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना से आयोजक डॉ एसके सुराना ने की, उसके बाद प्रतिभागियो ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन से कार्यक्रम में उपस्थित लोगो का मनमोह लिया, बबली भारद्वाज डान्स और राजेश्वरी चौधरी ने गाना द्वारा स्रोताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित किया, इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आस्था माँ रही, कार्यक्रम के अन्त में प्रतिभागियों, अतिथियों और मीडियाकर्मियों को ट्रॉफी और सम्मान पत्र से अलंकृत किया गया।
श्री सुसवाणी ग्रुप एव फ्लाई इन एंड आउट प्राइवेट लि• के बैनर तले मना सांस्कृतिक कार्यक्रम
दिल्ली (कपिल ढाका)




0 comments:
Post a Comment