मैनपुरी जिला सत्र न्यायालय सिविल कोर्ट पर उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अवर जिला जज प्रथम वंश बहादुर यादव द्वारा की न्यायालय स्पेशल जज ई सी एक्ट में विधुत चोरी के वादों को सुना गया न्यायालय में उन केसों का निस्तारण किया गया जिनकी एफ आई आर होने के बाद विधुत राजस्व व शमन शुल्क जमा होने के पर एफ आर आयी थी विधुत विभाग से विभागीय अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया व पंकज गुप्ता ने विभाग से मंगाई रिपोर्ट व अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर 316 केस को समाप्त कराया जिंनमे खण्ड प्रथम के 36 , द्वितीय के 65 व सबसे अधिक केस अधिशासी अभियंता तृतीय के 215 समझौते के आधार समाप्त कराये तथा 07 केसों को भी ईसी एक्ट न्यायाधीश पूनम राजपूत ने समाप्त किया जिन्होंने आरोप पत्र आने के बाद जमानत करायी ओर विधुत चोरी का रुपए विभाग में जमा किये उनकी रिपोर्ट विधुत अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया की रिपोर्ट के आधार पर समाप्त किये गये राष्ट्रीय लोक अदालत में विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता मागेंद्र कुमार , आशीष गुप्ता तथा दीपक मिश्रा का सहयोग रहा लोक अदालत में चन्द्रहास यादव , सुरेश यादव , धर्मेंद्र यादव , हरपाल सिंह विभागीय लिपिक तीनो खण्डों के उपस्थित थे ।
राष्टीय लोक अदालत में 323 केस विधुत चोरी के समझौते के आधार पर समाप्त हुए
मैनपुरी ( देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट )
0 comments:
Post a Comment