गोवर्धन रोड स्थित श्री राधा सिटी में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के गौरवान्वित करने वाले अवसर पर एवं 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया यह तिरंगा यात्रा राधा सिटी मंदिर प्रांगण से होते हुए संपूर्ण कॉलोनी के अलावा, बराबर लगी हुई कॉलोनी राधा विंटेज में होते हुए समापन श्री राधा सिटी के मंदिर प्रांगण में किया गया गया और आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे हर्ष एवं आनंद के साथ मनाया गया जिसमें बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों , युवाओं के साथ संपूर्ण राधा सिटी वासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा श्री राधा सिटी निवासी डॉ संजय दीक्षित ने बताया कि तिरंगा यात्रा में बच्चों , युवाओं, नारी शक्ति एवं बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था और इस प्रकार की तिरंगा यात्रा से गौरवान्वित एवं आनंदित होने का अवसर मिला तिरंगा यात्रा का संचालन गोपाल पालीवाल एवं डॉ विपिन रावत द्वारा किया गया तथा हरिओम गॉड, सुरेश शर्मा , प्रमोद अग्रवाल, सतीश छोकर ,संजय शर्मा ,केके गौतम, हेमंत शर्मा हनुमत सिंह ,विनीत जी ,भुवनेश शर्मा, सक्सेना जी, लिवियस कुलश्रेष्ठ जी, शिव हरि गोस्वामी ,सौरभ तिवारी, सारस्वत जी ,अग्रवाल साहब नारी शक्ति में श्रीमती रीना रावत, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती सोनिया गौतम, श्रीमती माया सिंह, रीता सारस्वत सीमा सारस्वत रेखा दिक्षित, ऋतु पाठक, आरती दीक्षितआदि की उपस्थिति विशेष प्रार्थनीय रही ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment