( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ( कपिल ढाका द्वारा न्यूज़ )
पूर्व दिल्ली के निर्माण विहार एरिया में परिवार प्रोडक्शन हाऊस की ऑर्गनाइजर श्रीमती बबली भारद्वाज द्वारा जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम कराया गया जिसमें बहुत से सिंगर और डांसरो ने भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, राजेश्वरी चौधरी व ऑर्गनाइजर बबली भारद्वाज ने कई सॉन्ग पर बेहतरीन मनमोहक डांस करके कार्यक्रम में शमा बाँध दिया साथ ही गायक कलाकार दिलशाद अंसारी, योगेश मालिक, कंचन चौधरी, सोनू एव अन्य कलाकारों ने भी बेहतरीन आवाज में गाना गाकर स्रोत्राओ का मन मोह लिया इस कार्यक्रम के अंतिम क्षणों मे वरिष्ठ पत्रकार कपिल ढाका, पत्रकार नोशद अंसारी, अधिकारधार एनजीओ की चेयरमैन सविता चौधरी आदि ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये।सभी कलाकारों व विशेष अतिथियो को बबली भारद्वाज ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
0 comments:
Post a Comment