( Tasim Ahamad - Chief Editor )
पानीपत ।
खेल दिवस के उपलक्ष्य में वक्त दे रक्त दे रक्तदान सेवा सोसायटी , रोटरी पानीपत साऊथ के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हैदराबादी हॉस्पिटल संजय चौक पानीपत में लगाया गया। जिसमें 41 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहरी विधायक प्रमोद विज जी रहे ।
प्रमोद विज जी ने कहा की रक्त एक ऐसी चीज है जिसे बनाया ही नहीं जा सकता और ना ही देने वाले को पता होता कि मेरे द्वारा दिया गया खून किस धर्म जाती के व्यक्ति को चढेगा और ना ही लेने वाले को पता होता है। रोटरी पानीपत साऊथ के सदस्य ओम लखीना जी ने बताया की रक्त की आपूर्ति का कोई और विकल्प भी नहीं है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में रक्त की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करके, अनगिनत जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के लिए ही ही शिविर लगाए जाते हैं ।वक्त दे रक्त दे रक्तदान सेवा सोसायटी के सदस्य देव छौक्कर जी ने बताया की रक्तदान ऐसी प्रक्रिया है जो मानव शरीर पर आधारित है रक्त दान से बड़ा कोई महादान नहीं रक्त देकर किसी की भी जान बचाई जा सकती है । रोटरी पानीपत साऊथ व वक्त दे रक्त दे रक्तदान सेवा सोसायटी के सभी सदस्यो ने रक्तदान किया ।
स्वेच्छिक रक्तदान देश व समाज के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य है।
आज वक्त दे रक्त दे रक्तदान सेवा सोसायटी कि और से देव छौकर , पंकज लांबा, सुमित मिगलानी , रवि कौशिक, जितेन्द्र अरोड़ा, डा.अजब, विनय, सुखदेव मास्टर, हरि ओम, रोटरी पानीपत साउथ से अजय सरदाना, गगन रावल,प्रिंस दुआ, धीरज मिगलानी, अशवनी शर्मा, अरुण सेठी, आसिन शर्मा, संजीव कुमार श्याम लखिना आदि मौजुद रहे !
0 comments:
Post a Comment