कौड़िया मध्य प्रदेश पंचायत राज के तहत नए सत्र में प्रथम ग्राम सभा का आयोजन किया गया पंचायत राज विधि व्यवस्था में ग्राम सभा वो अहम कड़ी या प्रक्रिया है जिसके जरिए ग्राम के लोग अपनी सुविधा व समस्या शासन की जन हितैषी योजनाओं के प्रति आवेदन निवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करता है व ग्राम के मुखिया एवं प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों से अपनी समस्याओं के निराकरण की आशा रखता है जो जायज भी है इसी प्रक्रिया के चलते ग्राम सभा का आयोजन किया गया और लोगों ने ग्राम सभा में जागरूकता से भाग लिया और अपनी समस्याओं को लिखित एवं मौखिक रूप से सभी पदाधिकारियों के समक्ष रखा जिसमें ग्राम की वाटर सप्लाई पेय जल जिसमें ग्राम में कई जगह ऐसी है जहां से पाइप लाइन में गड्ढों का दूषित पानी भरता है और वही से और वही से पानी नल चालू होने पर लोगों के घरों में पहुंच जाता ग्राम में साफ-सफाई वृद्धावस्था पेंशन बैठकी बाजार व्यवस्था से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए । वहीं पी एम आवास योजना मैं उठे विचारनिय सवाल आवास योजना में हुई बड़ी अनियमितताएं पर सचिव महोदय से सवाल किए तो सचिव ने दिए गोलमोल जवाब एक योजना के अंतर्गत एक गांव के लोगों हितग्राहियों के लिए अलग-अलग मापदंड नजर आए ऐसा क्यों । ज्वलंत सवाल मूल सेक डांटा सूची में छेड़खानी कर योजनाओं में बंदरबांट कर मनमाने तरीके से संचालित करने के लगे आरोप आवास योजना में पात्रता के 13, तेरह बिंदुओं एवं निर्मित किए गए आवास की सत्यापित सूची दोनों को सामने रखकर मिलान किया जाए तो खुद-ब-खुद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा की मापदंड बिंदुओं का किस तरह से ध्यान रखा गया है
इन्हीं सवालों ने एक नए सवाल को दिया जन्म सवालों के जवाब की समुचित तैयारी ना होने के कारण सहायक सचिव ग्राम सभा से रहे नदारद
नए सरपंच श्री संतोष मेहरा से ग्राम की जनता ने निष्पक्ष कार्य करने की गुजारिश की ।। ग्राम सभा में स्थानीय शासकीय कार्यालयों से सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रही एवं जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों की उपस्थिति इस प्रकार रही सरपंच श्री संतोष मेहरा श्री अरविंद अग्रवाल श्री कैलाश प्रधान श्री टीकाराम जाटव श्री मनोज जगाती श्री गोपाल खंगार थम्मन सिंह राजपूत श्री रविशंकर काहार श्री सुरेंद्र ठाकुर श्री चंद्रशेखर तिवारी श्री सुशील अग्रवाल श्री राजकुमार रघुवंशी श्री चंद्र शेखर हरदेनिया श्री अशोक श्री चंचल तिवारी श्री जितेंद्र कौरव श्री सतीश रघुवंशी संतोष कतिया सुरेंद्र मेहरा सूरत मेहरा कल्लू मेहरा आदि हितग्राही ग्राम वासी उपस्थित रहें ।


0 comments:
Post a Comment