मैनपुरी ( देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट )
उच्च न्यायालय के आदेश व जिला जज के निर्देशानुसर शहर के एक मात्र वृद्धा आश्रम का निरीक्षण सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण गौरव प्रकाश व देवेन्द्र कटारिया सुलह अधिकारी समाज कल्याण द्वारा औचित्य निरीक्षण किया आज वृद्धा आश्रम में उन्होंने खाने के मीनू के अनुसार बन रहे भोजन को देखा और वृद्ध लोगो से रूबरू होकर उनकी परेशानियों को सुना कुल 65 वृद्ध बताये गए जिसमे 5 लोग मौसमी बीमारी होने के कारण जिला अस्पताल दवाई लेने भेजे गए थे नए दो लोगो आये हुए बताये जिंनमे परोख निवासी लीलावती पत्नी रूपलाल पाल जो अभी चार दिन पहले ही आयी थी उनसे सुलह अधिकारी ने आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके तीन बेटे है और उनकी बहुये लड़ती हैं इस कारण से वह यहां आयी हैं एक अन्य वृद्ध जसरथ पुर रठेरा के आये उन्होंने बताया कि उनके नाम काशीराम कालोनी में मकान हैं कोई बेटा नही है बेटी शकुंतला को भी इसी कालोनी में रखा है उनके दामाद अनिल बाबू ने वहां से भगा दिया दोनो की समस्या सुनकर सचिव साहव ने पीएलबी सुरेंद्र सिंह से शिकायत का प्रार्थना पत्र लेकर मीडिएशन कराने की कहा उन्होंने वृद्ध लोगो को टहलने के लिए गार्डन की घास को कटवाने की बोला आश्रम में स्टाफ कम था वृद्ध लोगो की मनोरंजन के पूछने पर भजन कीर्तन व टीवी देखना बताया कुछ वृद्ध महिलाओं ने आँखों की समस्या सचिव साहव को बताई सुलह अधिकारी देवेन्द्र कटारिया ने वृद्ध लोगो को बताया कि बरसात का मौसम चल रहा हैं ऐसे में मच्छरों से बचाव करें सोते समय आश्रम से दी गई मच्छर दानी का अवश्य प्रयोग करे और आश्रम में सफाई कर्मचारियों से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की कहा सचिव गौरव प्रकाश ने वृद्ध लोगो की आँखों की समस्या मो लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मो पत्र लिखकर डॉ द्वारा चेकअप कराने की कहा उन्होंने आश्रम में उपलब्ध दवाइयों को भी देखा निरीक्षण में पीएलबी सुरेन्द्र सिह , देवेन्द्र कुमार प्राधिकरण सहायक , आश्रम का स्टाफ में सन्दीप , ब्रजेश आदि लोग मौजूद थे ।
0 comments:
Post a Comment